वो मेरे लिए गाते नहीं हैं !

  • 5k
  • 1.6k

  लेखक-डॉ.सुनील जाधव  मो.९४०५३८४६७२  गंगाधर की पत्नी गंगा उस दिन गुस्से में थी | उसका गुस्सा उसे पुलिस थाने ले आया था | वह अपने पति परमेश्वर पर क्रोधित थी | उस दिन उसके मस्तक पर तीसरे नेत्र की ज्वाला को देखा जा सकता था | वह पुलिस थाने पहुँच गयी थी | वह गुस्से में दरोगा जी के सामने खड़ी हो गयी | वह अपने पति की शिकायत तो करना चाहती तो थी किन्तु दरोगा जी अभी फोन पर व्यस्त थे | और अपनी पत्नी से बतिया रहे थे | बतियाते-बतियाते वे अपनी पत्नी को बागबान फिल्म का गाना