काव्यजीत - 1

  • 6.2k
  • 2.5k

खबर नहीं शायद तुम्हेतेरे मेरे प्यार के पल वो अहसास गुजर रहेखबर नहीं तुम्हे शायद मगर ख्वाब प्यार केबिखर रहे हैतुम्हे अहसास नहीं बहुत कुछ बदल रहा हैरहते थे जिस अंदाज हम पहलेशायद मौसम वो बदल रहा हैहोकर बेपरवाह सारे जहां से हम जिया करते थेएक दूजे के ख्यालों में खोए रहते थेबेफिक्र होकर तेरे संग वक्त बिताती थीअपने दिल को हर बात तुम्हे बताती थीअब फुरसत के पल भी तुम्हे मेरे साथ खाल रहे हैतेरे प्यार के मिजाज बदल रहे हैकितना खुश तुम मेरे साथ रहा करते थेहोने नही देते थे एक लम्हे को भी उदासमुझसे खो देने से