सेंट्रल पपार्क न्यूयार्क

  • 1.6k
  • 726

अवध में बगावत की चिंगारियां फूट रही थी।।मंगल पांडे बैरकपुर छावनी में अपने साथियों के साथ धर्म बचाने की कोशिश में लगे थे। लार्ड कैनिंग ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल बनकर भारत आ चुके थे। उन्हें आने वाले तूफान का कोई अंदाजा नही था। इस वक्त न्यूयार्क में सेंट्रल पार्क की सीमायें बांधी जा रही थी। ●●मैनहटन एक दलदली आइलैंड पर बसा है। चारो तरफ मनुष्य की बढ़ती आबादी के बीच, जंगल कटते जा रहे थे, न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल ने 1857 में एक पार्क बनाना तय किया। पार्क क्या कहें जंगल कह लें। कोई 800 एकड़ का रकबा, जिसमे