गुजरात के गधे

(1.6k)
  • 3.2k
  • 1.2k

गधे हो तो गुजरात के, वरना न हो .. शानदार, गुड लुकिंग गधे, जिन्हें अंग्रेजी में "Wild Ass" कहा जाता है। अमिताभ बच्चन मानते है कि गुजरात का गधा, ऐसा गधा है, जो सारे गधों का नाम रोशन करता है। ●●फिलहाल "नो पॉलिटिक्स, ओनली वाइल्डलाइफ" वाली इस पोस्ट में बात जंगली गधों की, जिनका राज एक वक्त पाकिस्तान के सिंध, राजस्थान, अफगानिस्तान जैसे अखण्ड भारत के विभिन्न इलाक़ों तक फैला था।मगर वक्त के साथ इनका इलाका सिकुड़ गया और अंतिम ठिकाना गुजरात मे कच्छ के रन में था।●●जंगली गधों का वैज्ञानिक नाम "Equas Hemionous Khur" होता है। नाम किसी रोमन