बीवी से पंगा, पड़ गया महँगा - भाग 2

  • 5.7k
  • 2.8k

वैसे मेरी बीवी काफी गुसैल है...हर वक्त नाक पर गुस्सा बैठा रहता है, इस गुस्से का अधिक्तर शिकार मैं ही रहा हूं और पेनल्टी में मुझे ऐसा खाना खाने को मिला है जिसमें नमक से समझौता किया गया हो, रात का बचा हुआ खाना , नाश्ते का खाना दोपहर के भोजन में इत्यादिवैसे मैं गुस्सा दिलाने का कोई काम नहीं करता पर मेरी तकदीर उसका ही साथ देती है ।एक दिन की बात है, मुझसे पानी का ग्लास हॉल में गिर गया और ग्लास उठाकर किचन में रखने जाने वाला ही था कि मेरी वाईफाई मार्केट से लौट आई सिर्फ