साथ जिंदगी भर का - भाग 63

  • 6k
  • 1
  • 3.5k

आस्था हमारी बात तो सुनिए एकांश आस्था के केबिन में आ चुका था हमें कुछ नहीं सुनना चाहिए जाकर काम कीजिए अपना किसी ने आपको हमारे केबिन में देख लिया तो प्रॉब्लम हो जाएगी आस्था अभी भी गुस्से में थी हम दिल्ली जा रहे हैं एकांश कै कहते ही आस्था का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था तो जाइए हमने कहा रोका रखा है आपको आस्था उसकी तरफ पीठ करके खड़ी हो गई जान प्लीज प्लीज एकांश ने उसे पीछे से अपनी बाहों में भर लिया और अपने होंठ उसके कान पर रख दिए आस्था से सिहर कर बेचैनी