साथ जिंदगी भर का - भाग 61

(11)
  • 6.2k
  • 2
  • 3.8k

एकांश के साथ बिताए हसीन लम्हों को याद करते हुए जल्दी-जल्दी फ्रेश हुई अपना हमेशा का रूटीन फॉलो कर उसने सभी के लिए नाश्ता बनाया और ऑफिस के लिए तैयार होने चली गई फूल वाइट कलर का ऑफिस सूट बालों की हाई पोनीटेल कानों में छोटे से डायमंड हाथ में वॉच और दूसरे हाथ में ऑफिस बैग वाइट हाई हील्स पर चेहरे पर भर भर के कॉन्फिडेंस आस्था के इस लुक को देखकर कोई कहे कि नहीं सकता था कि यह वही उनकी पुरानी वाली क्यूट सी आता है गुजरे हुए वक्त में ना सिर्फ मेंटली बल्कि बल्कि फिजिकली भी