एक देश-एक चुनाव

  • 6.8k
  • 3k

एक देश-एक चुनाव समय की मांग केंद्र सरकार ने एक देश - एक चुनाव की परिकल्‍पना को मूर्त रूप देने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ा़या है। इसके लिए समिति का गठन कर पूर्व राष्‍ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को अध्‍यक्षता सौंपी गई है। एक देश -देश चुनाव की व्‍यवस्‍था लंबे समय से विचाराधीन रही है, किंतु इस दिशा में ठोस कदम अब बढ़ा है। भारत जैसे विशाल भूभाग और जनसंख्‍या वाले लोकतंत्र के लिए ये विचार अतिकठिन अवश्‍य लगता हैं किंतु अत्‍याधुनिक तकनीक के दौर में संकल्‍पकृत नेतृत्‍व द्वारा इसे अमली जामा पहनाया जाना असंभव भी नहीं होगा। स्‍वाधीनता