साथिया - 5

  • 7.3k
  • 5.5k

सुबह सुबह सांझ का हॉस्टल। सांझ का फोन पर मेसेज आया तो सांझ ने फोन उठाकर देखा शालू का मैसेज था "तबियत ठीक नही है सांझ तो आज यूनिवर्सिटी नही आ रही हुँ।" " ठीक है ध्यान रख अपना। मैं आती हुँ शाम को मिलने।" सांझ ने कहा और रेडी होकर यूनिवर्सिटी के लिए निकल गई। यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंची ही थी कि नजर अपनी बाइक से टेक लगाए खड़े अक्षत पर गई। ब्लैक ट्राउजर पर डेनिम् की ब्लू शर्ट, पहने अक्षत बेहद आकर्षक लग रहा था आज अक्षत के हाथ में फिर से उसकी वो छोटी सी स्केच