रिव्यू - गदर 2

(30)
  • 10.1k
  • 1
  • 3.9k

गदर 2 की जब से घोषणा हुई थी।फिल्म देखने की बहुत इच्छा थी।पहले दिन क्रिटिक्स की जो समीक्षाएं आई,वो नेगेटिव थी।u ट्यूब पर पब्लिक जो रिस्पॉन्स था,को फिल्म को ब्लॉक बस्टर बता रहा था।इसी ऊहापोह में आज गदर 2 देख ली।।पहले बात करते है कहानी की।स्टोरी - फिल्म की कहानी गदर के प्रथम भाग के कुछ प्रमुख दृश्यों के रीकैप से शुरू होती है,जिसमे बताया जाता है कि जनरल हमीद(मनीष वाधवा ) ,अशरफ अली को तारा सिंह को मदद करने के आरोप में गद्दार साबित कर देता है।अशरफ अली को फांसी की सजा हो जाती है।इसके बाद कहानी 17 साल