विदेश से दुल्हनियां ले आएंगे !!!

  • 7.7k
  • 1
  • 2.5k

विदेश से दुल्हनियां ले आएंगे !!!तो बात उस दिन की है जब मैं और साथी टीटू एक मॉल के फ़ूड कोर्ट में युही समय बिता रहे थे। तभी मुझे और टीटू को बाजू में बैठे एक सक्स जो खुदको भोजपुरी फ़िल्म के प्रोड्यूसर कह रहे थे। उनकी बातें सुनी पर उनकी सामने वाले के साथ जमी नही सो वो उठ कर जाने लगेमेरे दोस्त ने नज़रों से ही उस भोजपुरी प्रोड्यूसर का पीछा किया और जैसे ही वो मॉल के वाशरूम में घुसा तो टीटू के सरीर में हलचल हुईवो कहने लगा, चल चल जल्दी चल। मैं उसकी हड़बड़ाहट देख