रुक नहीं बस चलते जाना है.....

  • 3.7k
  • 6
  • 1.5k

रुकना नहीं, थमना नहीं ये जीवन कठिन चुनौतियों का सफर हैं, यहां हंसते हुए बस चलते ही जाना है | मुश्किलें तो हर रोज हमारे सामने आकर खड़ी हों जाती हैं लेकिन उन मुश्किलों, समस्याओं से कैसे लडा जाए उनसे कैसे निजात पाई जाए इसके बारे में विचार किया जाना चाहिए | हम अगर किसी भी समस्या से डरकर बैठे रहेगें तो कभी उससे राहत नहीं पा सकेगें बल्कि इसके स्थान पर हमें बिना डरे मुस्कुराते हुए उस समस्या से लड़ना चाहिए | अकसर देखा जाता है कि व्यक्ति अपने जीवन में आई किसी परेशानी से इतना अधिक परेशान हों