राजकुमारी शिवन्या - भाग 4

  • 6.6k
  • 1
  • 4.3k

भाग ४अब तक आपने देखा की रानी को बेटी का जन्म हो चुका था लेकिन राजा विलम के मुख पर हल्की सी उदासी छा गई थी अब आगे की कहानी देखते है। राजा ने अपनी बेटी को ठीक से देखा तक नहीं था ओर वह अपने कक्ष में चले गए , राजा को ऐसे जाते देख कर सबको यह आश्चर्यजनक दृश्य लगा , थोड़ी देर के बाद रानी निलंबा को होश आया ओर उसने अपने बच्चे को देखा , दासी ने कहा मुबारक हो महारानी आपको राजकुमारी हुई है , यह सुन कर तो रानी को खुशी का ठिकाना नहीं