कटासराज... द साइलेंट विटनेस - 24

(1.3k)
  • 3.7k
  • 1
  • 2.2k

भाग 24 जब अमन ने उर्मिला का घर देखा हुआ है, अकेला आ सकता है तो फिर बाद में आ जायेगा कोई दिक्कत नही। शमशाद तो सलमा और साजिद के उर्मिला के घर जाने लिए अपनी बग्घी तैयार करवा दी थी। पर सलमा घूमते घामते अपने बाग बगीचे, खेत खलिहान, तालाब पोखर सब देख कर पुरानी यादें ताजा करना चाहती थी। साथ ही साजिद को भी अपना मायके का सब कुछ दिखाना चाहती थी। इसलिए शमशाद को बग्घी के लिए मना कर दिया। पैदल ही साजिद को साथ ले कर उर्मिला के घर के लिए निकल पड़ी। साथ ही अमन