वो बंद दरवाजा - 11

(1.6k)
  • 6.9k
  • 1
  • 3.5k

भाग- 11 अब तक आपने पढ़ा कि रश्मि को सीढ़ी पर छिपकली दिखाई देतीं और वह डर जाती है। रश्मि छिपकली से ही डरी थी, यह बात सूर्या के गले से नहीं उतर रही थीं। वह तो अब भी यही मान रहा था कि जरूर रश्मि ने कुछ अजीब देखा या महसूस किया है लेकिन बता नहीं रही है। वहीं आदि भी ठीक सूर्या की तरह ही कल्पना के जहाज पर सवार था। उसके जहन से अब तक वह रहस्यमयी लड़की गई नहीं थीं। आदि मन ही मन कल्पनाओं की कड़ी जोड़ते हुए- " कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि