वक्त है बदलाव का

  • 9.8k
  • 2.9k

मंदी क्यों है व्यापार में ? बर्तन का व्यापारी परिवार के लिये जूते ऑनलाइन खरीद रहा है... जूते का व्यापारी परिवार के लिये मोबाइल ऑनलाइन खरीद रहा है... मोबाइल का व्यापारी परिवार के लिए कपडे ऑनलाइन खरीद रहा है... कपड़े का व्यापारी परिवार के लिये घड़ी ऑनलाइन ख़रीद रहा है... घडी का व्यापारी बच्चों के लिए खिलोने ऑनलाइन ख़रीद रहा है... खिलोने का व्यापारी घर के लिये बर्तन ऑनलाइन खरीद रहा है ... और ये सब रोज सुबह अपनी-अपनी दुकान खोल कर अगरबत्ती लगा कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आज धंधा अच्छा हो जाये... कहाँ से होगी