इश्क ए प्रपंच - 4 - शादी संपन्न हुई

  • 5.3k
  • 3.6k

रात के करीब 9:00 बज रहे थे नैना ने अपनी बैचलर पार्टी के कारण कुछ ज्यादा ही पी ली थीवह आज बहुत ज्यादा खुश ठीक होगी कैसे ना कल उसकी शादी है जिससे वह बेइंतहा प्यार करती हैं शराब के नशे में वह आकर अपने होटल के कमरे में सो गई थोड़ी देर बाद उसके कानों में कुछ आवाजें पड़ी जब उसे थोड़ा होश आया तब बड़ी मुश्किल से उसने देखा दो लोग किस कर रहे थेउसने जब थोड़ा और गौर से देखा उसका मंगेतर करण और उसकी ही कंपनी की स्टार किंग एंटरटेनमेंट की मॉडल लोरी माथुर थी किस