इश्क ए प्रपंच - 1 - घर छोड़ दिया

  • 7.8k
  • 4.9k

नैना को आज बहुत ज्यादा बेचैनी हो रही थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह अपने घर वालों को कैसे समझाएं उन्हें कैसे इस बात का यकीन दिलाया कि वह वाकई में करण से बहुत प्यार करती है और करण उससे और सबसे बड़ी बात है फिलहाल नैना किसी भी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं है। अभी उसे और पढ़ना है और पढ़ाई पूरी करनी है वैसे भी यह उसके कॉलेज का आखरी साल है इसके बाद उसे मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम बनाकर अपना सपना पूरा करना है और उसके दादा श्री यशवंत सिंघानिया जी उसकी