साथ जिंदगी भर का - भाग 2

  • 8.2k
  • 1
  • 5.6k

आइए देखते हैं अब क्या हुआ अपने पीछे के खतरे से अनजान आपका घर पहुंची फ्रेश होकर खाना खाया अब तो उसे कुछ दिन पढ़ाई भी नहीं करनी थी तो अपना थोड़ा का काम किया और आंगन में ही रखी हुई चारपाई पर सो गई वैसे भी उसके घर को चारों ओर से बड़ी-बड़ी दीवारे थी इस वजह से उसे कुछ नहीं लगा 5:30 बजे के आसपास उसकी नींद खुली वह इतने दिनों से सोई नहीं थी तो उसे कुछ नहीं लगा फ्लैश होकर घर के काम किया और अपनी मां के लिए खाना बनाया आज उन्हें आने में बहुत