बीर भद्र सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश के अंतिम जनपद बलिया और देवरिया की सीमा पर लगे गांव मनियारी के निवासी थे वैसे तो इस क्षेत्र में सभी वर्ग समुदाय की अच्छी खासी आबादी है लेकिन कुर्मी बिरादरी के पास खेती अन्य वर्ग समुदाय की अपेक्षा अधिक है ।। यह कौम परिश्रमी और भरतीय धर्म दर्शन को ह्रदय आचरण से स्वीकार ही नही करते बल्कि उसका सादगी से पालन भी करते है इस वर्ग के पास खेती रकबा अधिक होने का कारण बटवारे की संस्कृति की कमी है जिसके कारण इस वर्ग में अब भी संयुक्त परिवार प्रणाली विद्यमान है जिसके