शोहरत का घमंड - 35

(2.2k)
  • 7.7k
  • 5.9k

आलिया का ऑफिस आ जाता हैं तभी वो देखती है कि आर्यन भी अभी अभी ऑफिस आता है और अपनी कार से उतरता है और वो उसे बाईक पर अबीर के साथ देख लेता है। ये देख कर आलिया बहुत ही डर जाती हैं। तभी वो बाईक से उतरती हैं तब अबीर उसे बोलता है, "शाम को छुट्टी कब होती है"।तब आलिया बोलती है, "क्यो पूछ रहे हो"।तब अबीर बोलता है, "क्योकी मैं शाम को भी तुम्हे लेने आ जाऊंगा"।तब आलिया बोलती है, "नही नही इसकी कोई भी जरुरत नही है, मे खुद ही आ जाऊंगी"।उसके बाद आलिया अपने कैबिन