दूसरी माँ - भाग 2

  • 3.3k
  • 1.4k

जैसे ही मीठी के पिता की नींद खुलती है , बह अपनी घड़ी की तरफ देखते है और समय बहुत हो चुका होता है। मीठी के पिता जल्दी से उठते है और नाश्ता किए बिना ही अपने दफ्तर चले जाते है जाते जाते अपनी मां से कहते है, कि मां बच्चो का ख्याल रखिए गा में साम को जल्दी आऊंगा। मीठी की दादी मीठी को आवाज देती है और कहती है बेटा उठ जाओ सुबह हो गई है मीठी अपनी दादी की एक आवाज में उठ जाती है ,दादी कहती है मैं पूजा में जा रही हूं,आप भईया का ख्याल