सत्या

(14)
  • 9k
  • 2.1k

उन दिनों मैं नेहरु प्लेस की एक कम्पनी में काम करता था | एक दिन सुबह ऑफिस पहुँच कर बैठा ही था कि फ़ोन की घंटी बज उठी | दक्षिण भारतीय लहजे में किसी व्यक्ति की भारी आवाज आई - “ नमस्कार ! मैं सत्या बोल रहा हूँ | आप के जीजा जी ने उदयपुर से कुछ सामान आपके लिए भेजा है | क्या आप आज ही करोल बाग में मेरे ऑफिस से इसे ले सकते हैं ? कल मैं कई दिनों के लिए बाहर जा रहा हूँ |” - उसने ऑफिस का पता बता दिया | दोपहर बाद मैं उसके ऑफिस पहुँच गया। जानी मानी सरकारी कंपनी का बड़ा ऑफिस था। ...