Love by ️️Duty Singham Series 3 - Part 33

(13)
  • 7.1k
  • 4
  • 2.4k

अभय ने अपना फोन बजते हुए सुना जब अभी भी अंधेरा था। वोह हड़बड़ा कर जल्दी से अपने फोन तक पहुँचा और देखा की कॉल देव का था। “देव सब ठीक है?““हाँ, मुझे माफ करना मैने तुम्हे इतनी जल्दी उठा दिया। हमे बस अभी अभी इमेजिंग पर एक क्लू मिला है।” देव बहुत एक्साइटेड था। “क्या हमे वोह मिल गया?““अभय, कंप्यूटर के हिसाब से वोह वोही है। मैने तुम्हे वीडियो क्लिप भेजा है। अभय हड़बड़ा कर बैड से उठ गया और जल्दी से अपना कंप्यूटर देखने लगा। उसने कई बार अपनी पलके झपकाई जब तक वोह वीडियो क्लिप डाउनलोड हो