बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने - 5

  • 5.3k
  • 2.4k

Part 5    बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने 5      15 . मुकुल राय    बहुत कम लोगों को ज्ञात होगा की मुकुल राय सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका और गुरु दत्त की पत्नी गीता राय ( गीता दत्त ) के भाई थे  . वे एक निर्माता , गीतकार और संगीतकार थे हालांकि बहुत की कम हिंदी फिमों में मुकुल राय ने संगीत दिया है - डिटेक्टिव , सैलाब , गृहप्रवेश और भेद   . हिंदी फिल्म ‘डिटेक्टिव ‘और ‘पतिता’ एवं  बंगला फिल्म ‘काय हिनेर कहिनी  ‘के वे निर्माता थे जबकि डिटेक्टिव के संगीतकार भी स्वयं मुकुल ही थे  .