Junoon Se Bhara Ishq - 32

  • 5.4k
  • 1
  • 2.9k

priya ki ghar wapsi रुबी हैरानी से अपने गाल पर हाथ रखे उसे देखने लगी। जिस लडकीने उसे कभी उसी आवाज मे बात तक ना कि हो, हमेशा शांत रहने वाली और सॉफ्ट होकर प्रिया ने उसे थप्पड मारा। रुबी ने जैसे ही उसे पलटकर थप्पड मारना चाहा तो प्रिया ने उसका हाथ पकड़ लिया। प्रिया :- कोशिश भी मत करना अब तक चुप चाप सुना वो इसलिए क्योकी कहने वाली मेरी मां थी। उन्हे मेरे बारे मे कुछ भी बोलने का हक है। क्योकी उन्होने मुझे जन्म दिया है। पर तुम कौन हो ? और किसने तुम्हे हक दिया