Unsolved Case - Season 2 - Part 1

  • 15.3k
  • 1
  • 7.5k

एपिसोर्ड 1 ( पुराने जख्म ) इस कहानी के पिछले भाग में आपने पढ़ा की ... माया मल्होत्रा .. जो एक सीबीआई एजेंट थी ... उसकी मौत हो जाती है शौर्य ने माया को किडनैप करवाने ओर उसकी मौत के जुर्म में .. राजीव को 10 की सज़ा करवाई थी 2 साल बाद शौर्य अपने मुंबई ऑफिस में किसी पर गुस्से से चिल्ला रहा था शौर्य : निकल जाओ तुम यहाँ से ( गुस्से में ) दुबारा मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना अभी वहां विक्रम आता है जो शौर्य का ही कलिग है