गुर्जरी पल्लव

(253)
  • 5.1k
  • 2.5k

गुर्जरी पल्लव ---एक नई फिज़ा का स्वागत -------------------------------------------------- जैसे कोई महके -सबा, जैसे फूलों में बहार आ जाए, वैसे ही 'गुर्जरी पल्लव' को देख क्यों न करार आ जाए !! चिर-प्रतीक्षित, गुजरात की सुगंध से सराबोर 'आज़ादी के अमृत महोत्सव ' पर आखिर अवगुंठन खुल ही गए | यह सुश्री मंजु महिमा का अथक प्रयास था, न जाने कितने दिनों से जूझती हुई वे सबसे मिलने का, सबको जोड़ने का, इस गुलशन को खिलाने का प्रयास कर रहीं थीं | उनके साथ पैंतीस महिला-हाइकुकार प्रतीक्षा के झरोखे से बार-बार कुछ ऐसे झाँकतीं जैसे 'चौहदवीं का चाँद' कहीं खो गया हो