प्रायश्चित- 15 - Angel

(434)
  • 4k
  • 1
  • 2.1k

इतने पढ़े बाप की लड़की की गाड़ी में पेट्रोल ही नहीं था क्या घंटे की इतनी बड़ी थी उनकी फैमिली।अरे कम से कम पेट्रोल भरा ही लेती तो मुझे आज यहां फसना नहीं होताउसने कार मैकेनिक का नंबर सर्च करके एक कार मैकेनिक को फोन किया और उसे अपने पास बुलाकरीब डेढ़ घंटे के बाद गाड़ी सही हो गई थी। मैकेनिक अपने साथ कुछ पेट्रोल भी लाया था। इससे अंकित का काम और आसान हो गया।उसने मैकेनिक को कुछ पैसे दिए और वहां से चलता बनाअंकित ने सोचा यही मौका है उस नकचड़ी का अकड़ सुधारने का वो गाड़ी में