कहानी प्यार कि - 44

(876)
  • 6.2k
  • 1
  • 3.3k

करन ने अपनी आंखे बंध करली थी....अनिरूद्ध , सौरभ , मोहित , संजना और किंजल ने उसी वक्त करन को उठाया और हॉस्पिटल लेकर आए....खून बहुत बह चुका था इसलिए करन को सीधा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर दिया...इस तरफ मोनाली गाड़ी लेकर वहा से भाग गई... कुछ ही देर में वहा पुलिस पहुंच गई और साजिद और उसके साथियों को भी पकड़ लिया .. पर मोनाली उनके हाथों से बच गई....चोबीस घंटे हो चुके थे पर करन को अभी तक होश नही आया था। अनिरूद्ध डॉक्टर के पास गया..." डॉक्टर करन ठीक तो हो जायेगा ना ? " "