मॉडर्न श्रधा

  • 6.4k
  • 2.4k

मॉडर्न श्रधा श्रीमती तिवारी तमतमाए चेहरे के साथे घर के बाहर इधर-उधर देख रही थी। बात ये थी की आज नवमी थी, और उसे सात कन्जिकाओं यानी सात छोटी कन्याओं और एक लोक्डा यानी एक छोटा बच्चे को भोजन कराना था, इसलिए उसे सात कन्याओं की तलाश थी ताकि  पूजा विधि विधान से समाप्त हो जाये और मैया प्रसन्न हो जाये. अब की बार वो अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती थी, आखिए उसकी पूजा में कोई तो कमी थी, वरना मैया जी सारी कृपा ऊपर वाले फ्लैट पर रहने वाली शर्मा जी की पत्नी पर ही