अंधविश्वास

  • 8.2k
  • 1
  • 3k

सन 2017 में राजस्थान में एक आतंक फैला था, जिसका नाम था -"गंजी देवी का आतंक" सब कुछ ठीक चल रहा था। बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां हो गई थी। सभी बच्चे अपनी नानी और दादी के घर घूमने गए थे। अचानक एक खबर आई कि हमारे पड़ोस की चाची की चाची की बहू सुनीता ने रात को अपने घर वालों को खाना खिलाया और बच्चों सुला दिया। सुनीता के पति ने भी खाना खाया और सो गया। सुनीता भी अपने पति के पास लेट गई। उस कमरे में पति के अलावा और कोई नहीं था। सुबह जब सुनीता उठी