Revenge: A Romance Singham Series - Series 1 Chapter 4

  • 8.7k
  • 2
  • 5k

दरवाज़े पर लगातार दस्तक से अनिका की नींद टूट गई। आ रहीं हूं, अलासाई हुई सी आवाज़ में अनिका ने कहा। एक छोटी सी लड़की अंदर घुस आई। वोह धीरे धीरे चल कर कमरे में अंदर तक चली गई। हेलो! अनिका ने उस लड़की से कहा। उन्होंने मुझे आपको तैयार करने में मदद करने को कहा है। नीलम्मा अब एक घंटे में लोगों से मिलना शुरू करेंगी। अनिका को यह सुन कर कुछ अजीब लगा। मुझे तैयार होने के लिए किसी की मदद की जरूरत नहीं है। मैं आधे घंटे में बाहर आ जाऊंगी। जबकि अनिका के मॉम और सौतेले डैड