शेर जेसी दहाड हो!

  • 2.5k
  • 1
  • 646

अब हर कोई वो नहीं बन सकता . जो मेरे ख्यालों में है ,जो एक दिन भी मुझसे बात ना हो तो एक कप चाय पे रहे !! जब मेरे नाराज़ होने पर मुझे मानेने के बजाये वो खुद गुससा हो ! उसके इंतजार में भी प्यार हो..! स्टेम् पेपर जेसा उसका करार नामा हो...खुदा जाने, आजकल का प्यार है या फीवरना जाने कब चढ़ता है, कब उतर जाता हैचंद मुलाकातों में ही बन जाते हैं लैला-मजनू और फिर,चंद रोज़ में ही, चेहरा भी इक-दूजे का नहीं भाता .. पर,शेर जैसी आवाज़ वाला वो मेरे मुह फेर ने से भी