I Hate You I Love You - 13

  • 8.3k
  • 3.6k

13 आदित्य ने सिद्धार्थ की बात सुनकर गाड़ी अपने घर के रास्ते कर दी । सिद्धार्थ अपने घर के बाहर उतरा । जाते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "हम कल बात करेंगे आज तो तेरा दिमाग ठिकाने पर नहीं लग रहा ।" यह सुनते ही उसने गाड़ी अपने घर की तरफ कर दी । नानी ने उसे देखते हुए कहा, "जरा मेरे पास भी बैठ जा । कई दिनों से देख रही हूँ. मेरा बच्चा परेशां है । कोई बता है, तो बता । माँ की याद आ रही है । मैं तेरे परेशानी समझ सकती हूँ । महविश के जाने