I Hate You I Love You - 1

(13)
  • 9.5k
  • 1
  • 5k

1 यह कोई ख्वाब नहीं है, आज मैं स्काईलर होल्डिंग में छह महीने की इंटर्नशिप के लिए जा रही हूँ। किसी ने सच ही कहा है कि जो होता है, अच्छे के लिए ही होता है । जीवन का कोई भी पल बेकार नहीं जाता । मैं तो उस पल को धन्यवाद देती हूँ, जब मेरी दोस्ती मुस्कान के साथ हुई । फ़िर मुस्कान का दोस्त कुणाल भी मेरी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया और उनकी दोस्ती ने मुझे आज मेरी मंजिल तक पहुँचा ही दिया । अगर यह इंटर्नशिप ठीक-ठाक निकल गई तो वहाँ जॉब भी मिल जाएंगी