मानव तस्करी : एक गंभीर समस्या

  • 11.8k
  • 3.1k

मानव तस्करी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है। यह एक ऐसा अपराध है जिसमें लोगों को उनके शोषण के लिये खरीदा और बेचा जाता है।किसी व्यक्ति को डराकर, बलपूर्वक या दोषपूर्ण तरीके से कोई कार्य करवाना, एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने या बंधक बनाकर रखने जैसे कृत्य तस्करी की श्रेणी में आते हैं।रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ , असम व झारखंड सबसे प्रभावित वाले राज्य हैं।आए दिन छत्तीसगढ़ के जशपुर व पड़ोसी राज्य के गुमला जिले में ऐसे मामले आते रहते हैं।खासकर दिल्ली , गोवा , मुंबई, चेन्नई