वो तुम थे??? - 7 (अंतिम भाग)

  • 8.2k
  • 3.5k

विक्रम की आंखो में शिवी के लिए आंसू है और एक डर भी कि दो मिनट बाद क्या होगा?????? क्या उस गुरु मा की बात सच निकलेगी। वो ये सब सोच ही रहा था कि तभी तेजी से डमरू की आवाज़ सुनाई देने लगती है और मंदिर की घंटी बजने लगती है। अदृश्य रूप में शिवल्या की आत्मा वहां रखे शिवलिंग में प्रवेश कर जाती है और क्षण भर में ही शिवल्या के अंदर की शिविका जाग जाती है। पर उसकी खुली आंखों को देखकर विक्रम को यही लग रहा होता है कि वो उसकी शिवी है। वो उसके माथे