वो तुम थे??? - 6

  • 6.4k
  • 3.6k

एक तरफ शिवल्या और विक्रम की प्यारी सी नोकझोक हो रही है और दूसरी तरफ समीर के करीब आने की साज़िश..... मुकम्मल किसकी होगी मांगी हुई ख्वाहिश....! शिवल्या:- अच्छा विक्स। ये बताओ कि वो बूढ़े आदमी कहां गए जिनके कहने पर तुम मुझे यहां लेकर आए हो। और गांव वाले भी नज़र नहीं आ रहे है जिनका हमें इंटरव्यू लेना था।। विक्रम:- ये तुम क्या कह रही हो शिवी। मुझे लगा तुम मुझे यहां लेकर अाई हो। और कौन सा इंटरव्यू?? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। शिवल्या:- मज़ाक मत करो तुमने ही तो उस बढ़े आदमी से मैकेनिक के