Exploring east india and Bhutan... - Part 3

  • 5k
  • 2.4k

Exploring east India and Bhutan...Chapter -3 तीसरा दिन : दार्जीलिंग: सुबह तैयार हो कर होटल ट्रेवल डेस्क से हमने ₹3000/- में गंगटोक के लिए टेक्सी कर ली । यहां एक अजीब चक्कर है, दार्जीलिंग वेस्ट बंगाल में है, व गंगटोक सिक्किम में है, तो गगटोक में शहर केअंदर केवल स्थानीय यानी गंगटोक की टैक्सी ही जा सकती है व सिक्किम से बाहर की गाड़ी केवल गंगटोक टैक्सी स्टैंड तक ही जा सकती है,  बहरहाल हम सुबह ब्रेकफास्ट ले कर गंगटोक के लिए निकल लिए ।  टैक्सी ड्राइवर विनोद नाम का व्यक्ति था, जो टैक्सी का मालिक भी था,