Exploring east india and Bhutan... - Part 2

  • 5.4k
  • 2.7k

दूसरा दिन :   दार्जीलिंग: आज हमे टाइगर हिल पर सनराइज देखने जाना है. पहले दिन ही हमने होटल ट्रेवल डेस्क से पर्यटन स्थलों के भ्रमण (sight seeing) के लिए ₹ 3000 में टेक्सी बुक कर ली थी। दार्जलिंग में टाइगर हिल से कंचनजंगा माउंटेन पर sun rise देखने के लिए सुबह 4 बजे उठना पड़ा, ठंड अपनी युवा अवस्था में थी, यानी कडाके की थी, हम सूर्योदय  (sun rise) देखने के लिए चल दिये,  हमने दो- दो जाकेट पहनी रखी थी, और सोचा इतनी ठण्ड में निकलना शायद ये हमारा पागलपन है, पर आगे जा कर देखा, हम ही