Exploring east india and Bhutan... - Part 1

  • 8.8k
  • 4.2k

तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें, तुझ को चलना होगा, “चला भी आ” मेरे जहन में आवाजें गूंज रही थी, पर्वत, दरिया, झरने आवाजें दे रहे थे, पुकार रहे थे, तो एक बार फिर मैं चल दिया, आवाजें नजदीक आ गई थी | दिल्ली: सफर की शुरुआत आज नई दिल्ली हवाई अड्डा टर्मिनल 3 से हुई । मेरे साथ मेरी हमसफर है। मेरा इरादा ईस्ट इंडिया में सिक्किम, वेस्ट बंगाल घूम कर भूटान जाने का है। मेने 3 महीने पहले दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट बुक करवा ली थी, इसलिए दो टिकटें Air Asia से केवल ₹5000/- में मिल