गोलू भागा घर से - 14

(132)
  • 5.6k
  • 2.9k

14 एक दुनिया रंजीत की रंजीत!...तभी गोलू की रंजीत से थोड़ी जान-पहचान हुई। कौन रंजीत? ठीक-ठीक तो गोलू को भी उसके बारे में कुछ पता नहीं है। पर हाँ, इधर रंजीत से उसकी छिटपुट मुलाकातें जरूर होने लगी हैं। गोलू शोभिता को उसकी स्कूल बस के स्टाप तक छोड़ने जाता है, तो लौटते समय रास्ते में रंजीत उसे अकसर मिल जाता है। वह भी शायद पास वाली किसी कोठी में एक कमरा किराए पर लेकर रहता है। सुबह-सुबह अकसर मदर डेरी से अपने लिए दूध लेने जा रहा होता है। पता चला कि रंजीत रेडीमेड कपड़ों की एक फैक्टरी में