खाली दिमाग

  • 14.4k
  • 4.8k

खाली दिमागसब कहते है खाली दिमाग शैतान का घर होता है। सुना तो मैंने भी यही है मगर ये दिमाग कभी खाली होता भी है क्या? वो क्या है न कि विज्ञान कहता है कि दिमाग ही पूरे शरीर को संचालित करता है। तो संचालन करने वाला खाली कैसे हो सकता है! चलो मान लिया कि खाली हो गया दिमाग, खाली मतलब एकदम खाली तो अब इस खाली दिमाग का इस्तेमाल कैसे किया जाए क्योकि कहते है ईश्वर की बनाई कोई भी वस्तु या प्राणी व्यर्थ नहीं। कल ही हमारे भाई साहब कह रहे थे कि उनका दिमाग आजकल खाली