त्रिशूल

  • 8.5k
  • 3.2k

#त्रिशूलजिसे पश्चिम में कहा गया '#ट्राइडेंट'। ग्रीक पौराणिक इतिहास के अनुसार यह ग्रीक देवता '#पोसाइडन' का हथियार है जो हिंदुओं के वरुण देव के तुल्य देवता है। लेकिन #वरुणदेव का शस्त्र त्रिशूल नहीं है, उनका शस्त्र तो है 'पाश'- '#वरुण_पाश'। लेकिन वास्तव में यह किसी शस्त्र से अधिक उनका प्रतीक अधिक है जो '#ऋत' का संचालन अचूक रूप से करता है। लेकिन जहाँ तक त्रिशूल का प्रश्न है भारत का बच्चा बच्चा जानता है कि त्रिशूल किसका शस्त्र है। विज्ञान व संस्कृति की अनेकों शाखाओं की भांति युद्धशास्त्र व अस्त्र-शस्त्र अभियांत्रिकी के जनक महारुद्र और उनके रौद्र तेज को धारण