कोल्ड ब्लडेड मर्डर - 1

(16)
  • 20.5k
  • 3
  • 10.1k

*ये स्टोरी पूर्णत: काल्पनिक है।यदि किसी के साथ मैच होता है तो यह सिर्फ एक संजोग ही होगा।मेरा किसी का दिल दुखने का कोई आशय नही है!*********** अहमदाबाद की hifi society हैं वहा एक सुंदर सा परिवार रहेता है।यह कहानी एक हैंडसम और वैल सैटेड एक रोहन नाम के लड़के की है।रोहन नेछोटी सी उम्र में ही अपने पापा को किसी बीमारी के चलते खो दिया था।तब वो मुस्कील से पांच साल का ही था!अचानक से कामिनी देवी पर बिजनेस की और तीन बच्चो को जिम्मेदारी आ पड़ी थी।फिर भी बच्चों के सामने देख कर मायूस न होते हुए ,अपने