विलेन्स की महफ़िल...

(11)
  • 6.2k
  • 2
  • 2.4k

रात बारह बजे काली पहाड़ी पर बने, मातृभारती फाइवस्टार क्लब में पार्टी का आयोजन हुआ,सभी नए पुराने विलेन को न्यौता पहुँचा.... सबसे ज्यादा जल्दी मची थी रंजीत साहब को ,तो वो सबसे पहले पहुँच गए वहाँ,वैसे भी उन्हें अपने कपड़ो के विषय में ज्यादा नहीं सोचना पड़ता,उनका पहनावा ही ऐसा है वेलबाँटम पैंट, बड़े बड़े काँलर वाली शर्ट,जिनके आगें से दो तीन बटन खुले हुए होते हैं और उन खुले बटनों से झाँकता हुआ उनका बालों से भरा सीना,जिसे वो खुजाते हुए दाखिल होते हैं,बेतरतीब तरीके से लड़कियों को निहारते हैं जैसे कि बिल्कुल कच्चा चबा जाएंगें, फिर हाजिर हुए