जुबाँ पे लागा रे जायका चुगली का...

  • 8.7k
  • 3.5k

चुगली चुगलखोरों का हेल्थ टाँनिक है,चुगलखोर कभी भी इस टाँनिक के बिना नहीं रह सकते ,चुगली उनके लिए सबसे बड़ा योग है व्यायाम है,चुगली करने से मस्तिष्क संतुलित रहता हैं,नियमित चुगली करने से रक्तसंचार सुचारू रूप से होता है,खून साफ रहता है,ऊर्जा का संचय उचित रूप से होता है,ह्दय-स्पंदन ठीक से होता रहता है,चुगली करने से ना कभी आपको डायबिटीज होगी और ना कभी कोलेस्ट्रॉल बढ़ेगा,पेट मे भी दर्द नहीं होगा,आँखें हमेशा सचेत रहतीं हैं,तंत्रिकातंत्र भी अपना कार्य निरन्तर करता रहता है और अगर आप नियमित रूप से सुबह शाम और कभी कभी दोपहर मे भी चुगली करते हैं तो