एक संदेश...

  • 5.6k
  • 2
  • 2.1k

रात बारह बजे का वक्त..... आलू प्रसाद जी के फोन की घंटी बजती है... उन्होंने फोन उठाया और बात करने के बाद उनके चेहरे का रंग उड़ गया, उन्होंने उसी समय अपनी लालटेन उठाई और घर से बाहर जाने लगें..... तभी मलाई देवी बोलीं.... सुनिए जी! कहां जाइएगा इतनी रात को.... आते हैं ना!हमारी चिंता नहीं ना कीजिएगा,आलू प्रसाद जी बोले.... इसी तरह आलू जी अपनी लालटेन लेकर उस स्थान पर पहुंचे जहां उन्हें बुलाया गया था। रात का समय ,ऊपर से अंधेरा लेकिन शुक्र था कि उनकी लालटेन टिमटिमा रही थी।। तभी उस स्थान पर एक हाथी चिघाड़ते हुए