रेडीमेड स्वर्ग - 2

(332)
  • 9.5k
  • 4.6k

अध्याय 2 “रेडीमेड स्वर्ग....?" "हां...... इस देश में मैं सचमुच जनता का समाजवाद लाने वाला हूं। करोड़ों-अरबों का काला धन रखने वाले स्वयं भी उसका उपयोग नहीं करते हैं, दूसरों को भी उपयोग में लेने नहीं देते.... खजाने को संभालने वाले भूत जैसे रहने वाले तुम लोगों को एक झटका देकर इलाज करके हम एक रेडीमेड स्वर्ग का निर्माण करने वाले हैं।' "अबे... अबे !" "यह देख री... रेडीमेड स्वर्ग उत्पन्न करने वाले को तू आदर देकर बोल.... तुमने मुझे सम्मान नहीं दिया तो तुम्हारी लड़की के कपड़े कम हो जाएंगे....!" रंजीता अधीर हो गई। "रुको... देखो.... भाई.... मेरी लड़की